
हाथरस, 27 नवंबर (Udaipur Kiran) । हाथरस क्षेत्र के गांव घाटमपुर में आयाेजित दौड़ प्रतियोगिता में सोनई के हरिओम ने प्रथम प्राप्त किया। गांव के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष नीरज चौधरी ने किया ।
1600 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का संचालन बिष्णु चौधरी प्रधानाचार्य ने किया जबकि इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत और राष्ट्रीय सचिव रोहिताश चौधरी ने किया। दौड़ में गांव सोनई के हरिओम ने प्रथम, अमित कुमार गुबरारी ने द्वितीय और प्रवीण बघेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम विजेता को 3100 रुपये नकद और एक ट्रॉफी, द्वितीय विजेता को 2100 रुपये नकद और एक ट्रॉफी तथा तृतीय विजेता को 1100 रुपये नकद और एक ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 अन्य युवाओं को 200 रुपये देकर प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कृष्णकांत ने आश्वासन दिया कि खेल सुविधाओं के लिए कभी भी धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आयोजक नीरज चौधरी ने बताया कि समय-समय पर ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन गांवों में होना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना