
बागपत, 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मां के इंतकाल में आए उसके बेटे नफीस की चचेरे भाइयों ने हत्या कर दी। दो साल पहले दोनों के बीच विवाद हुआ था। नफीस का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
बागपत कस्बे के यमुना मार्ग पर रहने वाले नफीस का दो साल पहले अपने ही चचेरे भाई की बीवी से प्रेम प्रसंग हो गया था। जिसमें दोनों ने भाग कर निकाह कर लिया और सहारनपुर में रहने लगे। यह बात नफीस के चचरे भाई को नागवार गुजरी और दिल में बदले की आग धधकने लगी। बुधवार को नफीस की मां का इंतकाल हो गया। जिसकी सूचना नफीस को मिली और वह बागपत पहुंच गया। जब वह पहुंचा तो नफीस की मां को दफनाया जा रहा था। नफीस के आने की भनक उसके चचेरे भाई शौकीन को लग गई। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर नफीस को घेर लिया और ईटों से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। नफीस को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
कोतवाली प्रभारी दीक्षित कुमार का कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मामले की जांच कर रहे हैंं। आरोपितों की तलाश में भी पुलिस लगी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन त्यागी