
सिलीगुड़ी, 16 जुलाई
(Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा में बेटे ने पिता की हत्या कर दी है। इस घटना से फांसीदेवा के कांतिभिटा में सनसनी फैल गई। मृतक का नाम भुजेल मुर्मू है जबकि आरोपित बेटे का नाम ताप मुर्मू है। मृतक गंगा चाय बागान में श्रमिक थे। बुधवार दोपहर को घर के अंदर से उक्त चाय श्रमिक का रक्तरंजित शव बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुजेल के अवैध संबंध को लेकर इस दिन उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। उस समय गुस्से में उसके बेटे प्रताप मुर्मू ने अपने पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर फांसीदेवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने आरोपित बेटे को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
