West Bengal

दक्षिण 24 परगना में नशे के पैसों के लिए बेटे ने की बुज़ुर्ग पिता की हत्या

नशे के लिए पैसा ना देने पर पिता की हत्या

दक्षिण 24 परगना, 10 अगस्त (हि. स)। जिले के डायमंड हार्बर थाना क्षेत्र के डायमंड हार्बर-दो ब्लॉक स्थित शुकदेवपुर गांव में शनिवार रात को एक घटना ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया है। नशे के पैसों से इनकार करने पर एक युवक ने अपने बुज़ुर्ग पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान वर्षीय हरेंद्रनाथ वैद्य (65) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपित सुप्रियो वैद्य नशे का आदी था और अक्सर पिता से पैसे मांगता था। शनिवार रात को भी उसने पैसे की मांग की, लेकिन पिता ने देने से मना कर दिया। इसी बात पर गुस्से में आकर उसने धारदार हथियार से कई वार कर पिता को मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद उसने शव को घर के आंगन में फेंक दिया और इधर-उधर घूमता रहा। चूंकि घर में सिर्फ पिता-पुत्र ही रहते थे, इसलिए घटना की तुरंत किसी को भनक नहीं लगी।

बाद में पड़ोसियों को कुछ गड़बड़ का संदेह हुआ और उन्होंने देर रात में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डायमंड हार्बर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने आरोपित बेटे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। मृतक के दूर रहने वाले परिजनों को भी सूचना दे दी गई, जो पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए अस्पताल पहुंचे चुके हैं। यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि नशे की लत किस तरह रिश्तों को खत्म कर इंसान को जघन्य अपराध की ओर धकेल सकती है।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top