West Bengal

पैसे को लेकर बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

आरोपित बेटा आकाश माझी
बरामद हथियार

पश्चिम मेदिनीपुर, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) । दासपुर थाना क्षेत्र के सुजानगर में बुधवार शाम चार बजे एक दर्दनाक घटना सामने आई। पैसे के विवाद को लेकर आकाश मांझी ने अपनी मां मिट्ठू मांझी की कटारी से हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मां और बेटे के बीच पैसे को लेकर अक्सर झगड़े होते रहते थे। बुधवार को भी दोनों के बीच चार बजे तकरार हुई, और गुस्से में आकाश ने अपनी मां पर हमला कर दिया। घटना के बाद वह घर के एक कोने में बैठा रहा।स्थानीय लोगों ने दासपुर थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अंजनी कुमार तिवारी और सेकंड ऑफिसर तरुण हाजरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपित को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आकाश ने मां की हत्या की बात स्वीकार कर ली है।

बताया जाता है कि मृतका के पति अशोक मांझी दो साल पहले गुजर चुके थे। उनका आलू-प्याज का दुकान परिवार के देखभाल के लिए मां और बेटे मिलकर चला रहे थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच शुरू कर दी है।

(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता