Uttar Pradesh

तेरहवीं संस्कार में आए दामाद की नाले में गिरकर मौत

तेरहवीं संस्कार में आए दामाद की नाले में गिरकर मौत

हमीरपुर, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में गुरुवार को शाम तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए दामाद की नाले में गिरकर मौत हो गई। मौत के पीछे शराब पीने की बात आ रही है।

मुस्करा कस्बा थाना क्षेत्र ऐंझी गांव निवासी दयाराम साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके घर में तेरहवीं कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने बंडवा निवासी उपेन्द्र कुमार 30 वर्ष पुत्र श्यामबाबू उनका दामाद बेटी को लेकर सुबह आया था। इसके बाद से दामाद (उपेन्द्र)गांव में कहीं घूमने निकल गया। शाम को लगभग 5:30 बजे ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि उपेंद्र घर से करीब 200 मीटर नहर के पास लगभग 4 फीट गहरे कच्चे नाले में गिरा पड़ा है। जिसे आनन-फानन उठाकर सभी लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्करा लाए। जहां डॉ शिवजी गुप्ता ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।

वहीं ग्रामीणों ने बताया कि उपेंद्र ने शराब पी रखी थी। जिसके चलते नशे की हालत में वह नाले में गिर गया। और किसी का ध्यान उसकी तरफ नहीं गया। जब लोगों ने नाले में देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया कि नशे की हालत में वह नाले में गिरा लेकिन निकल नहीं पाया।

इस घटना से तेरहवीं कार्यक्रम में पहुंचे सभी रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गई। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक योगेश तिवारी ने बताया कि उक्त मामले की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सूचना मिलने पर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top