CRIME

बेटे ने कुल्हाड़ी से काटकर की पिता की हत्या, मां हुई घायल

कैलिया थाना

उरई, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम जैतपुरा में एक बेटे ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आई मां को भी उसने घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपित को मौके से हिरासत में ले लिया है।

मंगलवार काे ग्राम चौकीदार शिवचरण ने थाना कैलिया पुलिस को घटना की सूचना दी। सुनील राठौर (32) ने अपने पिता मुन्नालाल राठौर (55) पर कुल्हाड़ी से हमला किया। हमले में पिता की मौके पर मौत हो गई। मां मालती देवी को भी आरोपित ने कुल्हाड़ी से घायल कर दिया। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा है।

थानाध्यक्ष कैलिया अवनीश पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। फोरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार, आरोपित सुनील मानसिक रूप से अस्वस्थ रहता था। वह अक्सर घर में विवाद करता था। घटना के समय अचानक गुस्से में आकर उसने पिता पर हमला कर दिया। मृतक मुन्नालाल परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस घटना से परिवार सदमे में है। सीओ परमेश्वर प्रसाद के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top