
–विवाहिता पुत्री की शिकायत पर पुलिस ने कराया मुक्त
हमीरपुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में सुमेरपुर कस्बे के चांद थोक में एक कलयुगी पुत्र ने रविवार को नशे के लिए रुपये नहीं देने पर मां को बेरहमी के साथ पीटा और कमरे में बंद करके ताला डाल दिया। विवाहिता पुत्री की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को पकड़कर कमरे का ताला खुलवाया और मां को बाहर कराया। पुत्र पुलिस हिरासत में थाने में बैठा है।
कस्बे के चांद थोक निवासी स्व. रामसजीवन पांडे की विधवा जय देवी को इकलौते पुत्र आशीष पांडे ने नशे के लिए रुपये नहीं देने पर जमकर मारा पीटा और कमरे में बंद करके बाहर से ताला डाल दिया। मां ने इसकी जानकारी विवाहिता पुत्री को दी। पुत्री ने घटना से डायल 112 को अवगत कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुत्र को पकड़कर कमरे में बंधक बनी मां को बाहर कराया।
पुलिस आरोपी को अपने साथ थाने लेकर गई। थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि युवक के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
