CRIME

आपसी विवाद में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला

कूचबिहार, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) । बेटे पर भरे बाज़ारमें धारदार हथियार से पिता की हत्या का प्रयास करने का आरोप लगा है। घटना सोमवार रात करीब नौ बजे ओकराबाड़ीबाज़ार में घटी है। घटना के बाद से आरोपित बेटा महबूब रहमान फरार है। जबकि घायल पिता मंसूर अली (55) को गंभीर हालत में दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वे चिकित्साधीन है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक को पहले भी अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। महबूब हमेशा नशे में रहता था। इसी बात को लेकर उसका अपने पिता से झगड़ा होता था। कल रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था इसी दौरान आरोपी ने अपने पिता पर जानलेवा हमला कर दिया।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top