मुंबई, 23 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
पालघर के जव्हार क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने बुजुर्ग पिता पर लाठी से हमला किया। पुलिस के अनुसार 70 वर्षीय रावजा काळू शिंदे अपने घर में थे, तभी उनका 43 वर्षीय बेटा अर्जुन रावजी शिंदे शराब के नशे में आया और विवाद करने लगा।
पिता ने बेटे को शांत करने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आरोपी ने घर में पड़ी लाठी से पिता के सिर और हाथ-पांव पर हमला कर दिया। इस हमले में बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं।
जांच में पुलिस ने पाया कि यह मामला जानलेवा हमले का है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
(Udaipur Kiran) / जे सिंह
