CRIME

संपत्ति बचाने के लिए बेटे ने की थी पिता की हत्या, गिरफ्तार

आरोपित बेटा

भदोही, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में छह सितंबर को हुई हत्या का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस का दावा है कि जमीन और संपत्ति को बचाने के उद्देश्य से बेटे ने ही पिता की सोते वक्त गला दबाकर हत्या की थी।

अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि गोपालपुर उपवार गांव के सूरज दुबे ने तहरीर दी। इसमें उसने बताया कि छह सितंबर की रात जब वह पिता जयशंकर दुबे के साथ साे रहा था। तभी उसके बड़े भाई कृष्ण कुमार दुबे उर्फ दिलीप कमरे में आकर उनके साथ सो गए। देर रात को मौका पाकर भईया दिलीप ने पिता के सीने पर चढ़कर उनका गला दबाकर मार डाला है। वहीं, घरवालों ने पुलिस को यह बताया था कि इलेक्ट्रिक शॉट लगने से जयशंकर दुबे की मौत हुई थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और रिपोर्ट के आधार पर और शक गहरा गया। पुलिस ने आरोपी कृष्ण कुमार को कौलापुर रेलवे क्रासिंग से सेमराध रोड से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपित ने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि पिता नशे के लती थी। इसकी वजह से वह अपनी सारी संपत्ति, जमीन बेच डाला। शेष जमीन को भी बेचने के फिराक में थे। बची जमीनाें काे बचाने के लिए उसके पास काेई रास्ता नहीं सूझ रहा था ताे उसने उनकी हत्या की याेजना बना ली। घटना वाले दिन मैने पिता की सोते वक्त गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। ———————

(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल

Most Popular

To Top