CRIME

पिता की हत्या का आरोपित पुत्र गिरफ्तार

jodhpur

जोधपुर, 26 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । शेरगढ़ पुलिस ने गत 19 सितंबर को आपसी कहासुनी के बाद पिता की हत्या करने के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि पिता और पुत्र के बीच छोटी सी बात पर विवाद हुआ था। तैश में आकर श्रवण ने अपने पिता रूपाराम मेघवाल पर लाठी से वार कर हत्या कर दी। इसके बाद वह घटना छुपाकर कमरे में बंद हो गया। अगले दिन बीस सितंबर को वह पत्नी की चतुर्थ श्रेणी परीक्षा दिलाने जोधपुर गया और फिर ससुराल फलसूंड चला गया। फिर 22 सितंबर को वापस शेरगढ़ लौटने पर पिता के बारे में पूछताछ होने पर वह घबराया और फलसूंड चला गया। शाम को घर आकर उसने अपने भाइयों के सामने हत्या करना स्वीकार कर लिया। मृतक के परिवार में दो भाई हैं, जो आसरलाई और बालेसर में रहते हैं।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top