
— जमीन के विवाद को लेकर हत्या करने की सौतेले भाई ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट
औरैया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के थाना इलाके में अयाना में 10 नवम्बर को सेवानिवृत्त नायब सूबेदार पिता को बेटे ने कार से कुचल दिया था। इससे उनकी जान चली गई थी। मामले में हत्या की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से फरार हत्यारोपित बेटे को शुक्रवार की शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार, एसआई हरिकेश गुप्ता ने टीम के साथ अयाना- रूपपुर मार्ग पर घेराबंदी कर कब्रिस्तान के पास से अयाना निवासी पदम पाल को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ उसके सौतेले भाई किरन कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि 10 नवम्बर को सौतेले भाई पदम ने घर पर जमीन के विवाद में झगड़ा किया था। इसके बाद पिता सेवानिवृत्त नायब सूबेदार रमेश चंद्र पाल (85) शाम पांच बजे के करीब बड़े भाई मोती सागर के साथ तालाब किनारे टहल रहे थे। तभी पदम ने अपनी कार से कुचल कर पिता की हत्या कर दी थी।
आरोप लगाया कि पदम घर पर आए दिन जमीन के बंटवारे व पिता की पेंशन को लेकर विवाद करता था। बताया कि पिता ने सभी भाइयों को जमीन में बराबर का हिस्सा दिया था। इसके बाद भी भाई पदम ने कम हिस्सा मिलने की बात कह जबरन खेत जोत लिया था और पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। इसपर पिता ने 25 सितम्बर 2024 को अयाना थाना में शिकायत भी की थी। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया। वहां से उसको जेल भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
