जम्मू 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के चलते जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर जाने वाले मार्ग पर मंगलवार को भूस्खलन हुआ जिससे कुछ लोग घायल हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अदक्वारी स्थित इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास जहाँ भूस्खलन हुआ था, बचाव अभियान जारी है। मंगलवार को तीसरे दिन भी जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हुआ है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
