
फिरोजाबाद, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 2024 में अपने स्थान पर सॉल्वर बैठाकर परीक्षा दिलवाने वाले वाँछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के क्रम में थाना प्रभारी उत्तर संजुल पांडेय ने गुरुवार को पुलिस टीम के साथ सूचना पर उत्तर प्रदेश आरक्षी भर्ती परीक्षा में अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए सॉल्वर बैठाने वाले तथा थाना उत्तर पर पंजीकृत मुकदमा में वांछित अभियुक्त ज्ञानेन्द्र कुमार पुत्र समरनाथ निवासी 15/77 डीएवी हास्टल थाना कोतवाली जनपद कानपुर नगर को उसके घर से गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश कर विधिक कार्यवाही की गई है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
