कुपवाड़ा, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । कुपवाड़ा जिले में ड्यूटी के दौरान एक सैनिक बलिदान हो गया। सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने एक्स पर बताया है कि चिनार कोर कुपवाड़ा जिले में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान बहादुर हवलदार इकबाल अली के सर्वाेच्च बलिदान का सम्मान करती है। उनका साहस और समर्पण हमें हमेशा प्रेरित करता रहेगा।
सेना ने कहा कि चिनार के योद्धा सैनिक की वीरता और बलिदान को सलाम करते हैं। हम शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़े हैं और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हैं।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
