Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर के डोडा में आकस्मिक गोलीबारी में सैनिक की मौत

जम्मू, 12 अगस्त हि.स.। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक शिविर के अंदर एक सैन्यकर्मी की सर्विस राइफल गलती से चल जाने से उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को भद्रवाह के सरना कैंप में सिपाही सुरेश बिस्वाल गार्ड ड्यूटी पर थे जब उनके साथियों ने उनकी चौकी से गोलियों की आवाज सुनी।

उन्होंने बताया कि सिपाही खून से लथपथ पाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया।

भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा कि प्रारंभिक जाँच से पता चला है कि ओडिशा निवासी सिपाही की मौत अपनी सर्विस राइफल का चैम्बर खाली करते समय अचानक गोली चलने से हुई। उन्होंने कहा कि उसकी मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जाँच जारी है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top