
मंडी, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मंडी ज़िले की विभिन्न पंचायतों में आपदा प्रभावित परिवारों के लिए आर्ट ऑफ लिविंग, हिमालय उन्नति मिशन और प्राणा संस्था के सहयोग से सोलर लैंप वितरित किए गए। जिसके लिए सोलर लैंप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पहल के अंतर्गत कुल 90 से अधिक आपदा प्रभावित परिवारों को सौर ऊर्जा से चलने वाले लैंप प्रदान किए गए। इस अवसर पर आर्ट ऑफ लिविंग से साध्वी अमिता, डीटीसी मंडी अनीता तथा हिमालय उन्नति मिशन के कार्यक्रम निदेशक अमित मेहता के करकमलों द्वारा सोलर लैंप का वितरण किया गया।
इस सहयोग का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित परिवारों को स्वच्छ, सुरक्षित और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराना है, जिससे उनके दैनिक जीवन में रोशनी और सुविधा बढ़ सके। सोलर लैंप प्राप्त करने वाले परिवार मंडी ज़िले की कई पंचायतों से थे, जिनमें प्रमुख रूप से परवाड़ा, बाड़ा, सरोआ, बस्सी, धरोटधार, शिल्ही बागी, बगा चनोगी, मुसरानी, बगस्याड़ और सुराह आदि पंचायतें शामिल रहीं। स्थानीय प्रतिनिधियों और स्वयंसेवकों के सहयोग से यह वितरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम निदेशक अमित मेहता ने बताया कि हिमालय उन्नति मिशन आगे भी हिमालयी क्षेत्रों में सतत विकास और राहत कार्यों को निरंतर गति प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
