
गौतम बुद्ध नगर, 28 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार सौर ऊर्जा से संचालित हाई-एंड्यूरेंस (यूएवी) लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरी तरह इलेक्ट्रिक और अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह ड्रोन कई मायनों में खास है। इसकी ऊंचाई क्षमता 5 किलोमीटर तक है और यह एक बार उड़ान भरने पर लगातार 12 घंटे तक आसमान में रह सकता है।
निर्माताओं ने बताया कि यह यूएवी लगभग 200 मीटर लंबे रनवे से आसानी से उड़ान भर सकता है। इसका संचालन बेहद सरल है और केवल दो लोगों की टीम, जिसमें एक पायलट शामिल होता है, इसे नियंत्रित कर सकती है। विशेष बात यह है कि इसका सेटअप सिर्फ 30 मिनट में तैयार हो जाता है।
उनके अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार राज्य को रक्षा उत्पादन और स्टार्टअप हब बनाने के प्रयास कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा मिला है। यह यूएवी इन्हीं प्रयासों का प्रतीक है, जिसमें लगभग 75 प्रतिशत स्वदेशी सामग्री का उपयोग किया गया है। यूपीआईटीएस में यह प्रदर्शनी योगी सरकार की आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करती है।
कंपनी ने इस यूएवी में एक अनोखी तकनीक विकसित की है, जो पंखों को झुकाकर सूर्य की किरणों को कैच करती है। इससे सोलर पैनल से अधिकतम ऊर्जा उत्पन्न होती है और यूएवी की उड़ान अवधि कई गुना बढ़ जाती है। इस पेटेंटेड तकनीक के चलते यूएवी दिन में आठ घंटे अतिरिक्त और रात में चार घंटे बैटरी बैकअप के साथ उड़ सकता है। यह यूएवी खासकर इंटेलिजेंस, सर्विलांस और रिकॉन्नसेंस मिशनों के लिए उपयुक्त है। कंपनी के मुताबिक इसके कई डिफेंस और सिविलियन उपयोग हैं।
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
