HEADLINES

राष्ट्रपति से मिला सोहराय, पट्टचित्र और पटुआ कलाकारों का समूह

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में कलाकारों से मुलाकात के दौरान

नई दिल्ली, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में सोहराय, पट्टचित्र और पटुआ कला से जुड़े 29 कलाकारों के एक समूह ने मुलाकात की। झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के ये सभी कलाकार ‘कला उत्सव 2025–आर्टिस्ट्स इन रेजिडेंस प्रोग्राम’ के तहत 14 से 24 जुलाई तक राष्ट्रपति भवन में प्रवास पर थे।

राष्ट्रपति भवन की ओर से एक बयान में कहा गया है कि कलाकारों का निवास कार्यक्रम – कला उत्सव – भारत की कलात्मक परंपराओं की भावना का उत्सव है, जो सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करने और भावी पीढ़ियों को प्रेरित करने में जीवंत कला परंपराओं की महत्वपूर्ण भूमिका की पुष्टि करता है। इस कला उत्सव ने लोक, आदिवासी और पारंपरिक कलाकारों को भी एक मंच प्रदान किया है, जिन्होंने पीढ़ियों से कला के विविध रूपों को जारी रखा है।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने कलाकारों द्वारा उनके निवास कार्यक्रम के दौरान बनाई गई कला प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने भारत के महत्वपूर्ण पारंपरिक कला रूपों में उनके योगदान की सराहना की और उनके भविष्य के कलात्मक प्रयासों में सफलता की कामना की।

————–

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top