Uttar Pradesh

एसओजी टू ने ऑनलाइन लाटरी जुआ में लिप्त सात लोगों को लिया हिरासत में

हिरासत में लिए गए लोगों को जिप में बैठाते एसओजी टीम (वीडियो से ली गई फोटो)

वाराणसी, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा के निर्देश पर वाराणसी में बनाई गई नव गठित एसओजी टू ने शुक्रवार से सक्रियता बढ़ा दी। एसओजी टू के प्रभारी अभिषेक पाण्डेय व कैंट थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्र की संयुक्त टीम ने आज पांडेयपुर चौराहे के दूध सट्टी के पास छापेमारी कर ऑनलाइन लाटरी जुआ में लिप्त सात लोगों को हिरासत में लिया।

प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि वाराणसी में जगह जगह पर चलने वाले जुआ, सट्टा को बंद करने की नियत से दोपहर बाद पांडेयपुर की दूध सट्टी के पास से छापेमारी का सात लोगों को हिरासत में लिया गया है। इसमें तीन लोग सट्टा के कारोबार में लिप्त और चार ग्राहक हैं। कैंट पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि, वाराणसी में अनैतिक देह व्यापार की रोकथाम, अवैध हुक्काबार संचालन पर रोक, सट्टा जुआ पर रोक, मादक द्रव्यों की बिक्री पर कार्रवाई के लिए वाराणसी पुलिस की एसओजी टू का निर्माण हुआ है। एसओजी टू टीम की बनने के बाद से आज तीसरी छापेमारी है। इससे पहले छुपे हुए स्पा सेंटर पर भी एसओजी टू टीम ने छापेमारी कर धरपकड़ की थी।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top