
वाराणसी, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी काशी में एसओजी-2 टीम ने कोतवाली थाना क्षेत्र के बाड़ा नंबर पॉच स्थित दूध मंडी में सोमवार शाम छापेमारी कर ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस उपायुक्त अपराध (डीसीपी क्राइम) सरवणन टी. के नेतृत्व में टीम ने 09 एंड्रॉयड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, बरामद कर लिया। डीसीपी क्राइम के अनुसार भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी का कारोबार हो रहा था। सूचना मिलने पर एसओजी-2 टीम ने कार्रवाई से क्षेत्र की रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि आरोपित मोबाइल पर लूडो ऐप खोलकर रखते थे। यह दिखाने का प्रयास करते थे कि वे सामान्य खेल रहे हैं, जबकि वास्तव में वे ऑनलाइन लॉटरी खेलते थे। गिरफ्तार आरोपितों में हेमंत यादव उर्फ बाबू पुत्र विनोद यादव निवासी हरतीरथ पोखरा कोतवाली, दिलीप जायसवाल पुत्र राम जी प्रसाद निवासी गणेशगंज विशेश्वरगंज, रतन सेठ पुत्र जवाहरलाल निवासी गणेश दीक्षित लेन थाना कोतवाली, कुणाल यादव पुत्र जीत यादव निवासी ग्राम मडिया पड़ाव मुगलसराय,राजू केसरी पुत्र रामनारायण निवासी चुरहट पड़ाव मुगलसराय, सुनील पटेल पुत्र शिव शंकर पटेल निवासी सुजाबाद पड़ाव रामनगर, संतोष केसरी पुत्र गौरी शंकर केसरी निवासी पंचकोशी सलारपुर थाना सारनाथ, शंकर यादव पुत्र भैया लाल यादव निवासी भैरव नाथ कोतवाली, पप्पू लाल प्रजापति पुत्र पन्नालाल प्रजापति निवासी ओंकारेश्वर वार्ड आदमपुर, राजेश कुमार पुत्र गोपाल निवासी प्रहलाद घाट आदमपुर, सुभाष चौरसिया पुत्र ठाकुरदास निवासी सूत ओला चौखंबा कोतवाली, विकास यादव पुत्र बलराम यादव निवासी जतनवार कोतवाली,मकसूद अहमद पुत्र रसूल अहमद निवासी कुत वन शहीद कोतवाली हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
