Uttar Pradesh

समाजशास्त्री डॉ विशेष गुप्ता दिल्ली के नेशनल समिट में करेंगे प्रतिभाग

उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व अध्यक्ष मुरादाबाद निवासी वरिष्ठ समाजशास्त्री डॉ विशेष गुप्ता

मुरादाबाद, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश राजपाल अधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष मुरादाबाद निवासी समाजशास्त्री डॉ विशेष गुप्ता को 28 सितंबर दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली भारत मंथन 2025 के नेशनल समिट में प्रतिभाग करेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन की ओर से एक दिवसीय नेशनल समिट आयोजित की जा रही है।

इस संबंध में डॉ विशेष गुप्ता ने शनिवार को बताया कि नेशनल समिट में शामिल हाेने के लिए आमंत्रण मिला है। समिट की थीम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नक्सल मुक्त भारत रखा गया है। समिट उद्घाटन के बाद चार सत्र रखे गए हैं। इन सत्राें में व्याख्यान के लिए तीन राज्यों के मुख्यमंत्री, निति निर्धारक, परामिलिट्री फोर्सेज के डीजी, सुरक्षा विशेषज्ञ के साथ समाज मनोवैज्ञानिक एवं समाजशास्त्रियों को आमंत्रित किए गए हैं।

समापन सत्र में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का संबोधन से किया जाएगा। इसमें नक्सलवाद के वर्तमान स्वरूप और लाल गलियारे के खात्मे की भी खुली चर्चा होगी। विचार मंथन के पश्चात नक्सल मुक्त भारत के लिए योजना तैयार की जाएगी। समिट में प्रतिभाग करने के लिए पहले डिजिटल फॉर्म में पंजीकरण करने के बाद विशेषज्ञों की टीम ने विचार करते हुए प्रतिभाग करने वाले नामों पर विचार किया गया। डाॅ विशेष गुप्ता ने बताया कि मेरे साथ निओटेक कंपनी के सीईओ अभिनव सिंह भी साथ में जाएंगे।

——————

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top