
सोनीपत, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । गोहाना
में सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ.अरविंद शर्मा ने कहा कि
महर्षि कश्यप के आदर्श और शिक्षाएं समाज को एकता व समृद्धि की राह दिखाती हैं। ऋषि-मुनियों
की परंपरा पर चलते हुए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री
नायब सिंह सैनी की सरकार समाज में बड़ा बदलाव ला रही है।
शनिवार
को देवीनगर स्थित कश्यप चौपाल में सम्मान समारोह में पहुंचे डॉ.शर्मा ने महर्षि कश्यप
के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप के सिद्धांत भारत
को विकसित राष्ट्र बनाने में सहायक हैं। समाज के युवाओं ने शिक्षा, विज्ञान, खेल और
सेना जैसे क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा साबित की है। सरकार भी ओबीसी समाज के सशक्तिकरण
के लिए निरंतर कदम उठा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ओबीसी आयोग को संवैधानिक
दर्जा दिलाकर ऐतिहासिक बदलाव किया है। वहीं, 27 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था से केंद्रीय
विद्यालयों से एमबीबीएस तक प्रवेश में युवाओं को नए अवसर मिल रहे हैं। डॉ.शर्मा
ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी शिक्षा और संस्कार जरूरी हैं। सरकार गोहाना
सहित पूरे प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर गम्भीर है। इस मौके पर उन्होंने कश्यप
चौपाल निर्माण हेतु स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। समिति सदस्यों
ने पगड़ी पहनाकर और महर्षि कश्यप का चित्र भेंट कर मंत्री का सम्मान किया। समारोह में
अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
