Uttrakhand

समाजवादियों ने धूमधाम से मनाया अखिलेश का जन्मदिन

हल्द्वानी, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन हल्द्वानी में जोरशोर से मनाया गया। आजाद नगर स्थित उत्तराखंड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के कार्यालय पर आयोजित समारोह में भारी वर्षा के बावजूद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी के पौत्र द्वारा केक काटकर की गई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने तालियों की गूंज के बीच अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।

इसके बाद क विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने अखिलेश यादव के नेतृत्व और विकास कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि समाजवादी नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव जैसे व्यक्तित्व युगों में जन्म लेते हैं।

श्री सिद्दीकी ने बताया कि 2012 में उत्तर प्रदेश के सबसे युवा मुख्यमंत्री बनकर अखिलेश यादव ने न सिर्फ इतिहास रचा, बल्कि जनहित में जो योजनाएं लागू कीं, वे आज भी मिसाल हैं। एक्सप्रेसवे, मेट्रो, ओवरब्रिज, स्कूल, अस्पताल, एम्बुलेंस सेवा, लैपटॉप, साइकिल वितरण, महिला पेंशन, बेरोजगारी भत्ता, किसानों को एमएसपी, 1 रुपये में इलाज जैसी योजनाएं आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं।

(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता

Most Popular

To Top