
वाराणसी, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में शिवपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं ने साइकिल चलाओ, समाजवाद लाओ यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कहा कि जनता बदलाव चाहती है और यह बदलाव साइकिल की रफ़्तार से ही संभव है। साइकिल चलाओ, समाजवाद लाओ यात्रा के आगमन पर नेताओं और कार्यकर्ताओं का भव्य स्वागत हुआ। यह यात्रा समाजवादी विचारधारा की नई ऊर्जा का परिचायक है। समाजवादी पार्टी हमेशा किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं और वंचित समाज की आवाज़ रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
