
सहरसा, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
आज जहां नशा समाज में कोढ़ की तरह फैल रहा है, वही एक तस्वीर ऐसा नजर आया जिससे समाज में सकून मिल रहा है। युवाओं की एक टोली नजर आई जो ‘नशा एक अभिशाप है’ एक मुहिम छोड़ कर युवा वर्गों में जागरूकता अभियान चला रही है।
बढल हाथ के बैनर तले युवा समाजसेवी बघवा निवासी रौशन मिश्रा के नेतृत्व में आज युवाओं की टोली ने गांव गांव घूम कर युवाओं को जगरुक किया। इस सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा रही की ये जगरुकता अभियान जहां भी चल रहा है। वहां युवाओं को शपथ ग्रहण कराया जा रहा है की युवा नशा से दूर रहे।
युवा समाजसेवी रौशन और संस्थापक सदस्य टिंकू मैथिल,अंशु मिश्रा बताते है की आज समाज में सुखा नशा इस तरह अपना पैर फैला रहा है की आने वाली पीढ़िया भी समाप्त होने जा रही है।यदि समय रहते इस पर लागाम नहीं लगाया गया तो समाज धरातल में चली जाएगी । रौशन बताते है की गाँव से लेकर शहर तक कोई ऐसा कस्बा नहीं है जो नशा से अछुत है।सुखा नशा यानी टेबलेट, स्मैक,सुलेशन इत्यादि ये नशा आज के युवाओं को बर्बाद कर रही है।
बढल हाथ के संस्थापक सदस्य टिंकू और अंशु ने कहा की हम लोग बड़े भाई रौशन मिश्रा के नेतृत्व में हर गांव का दौड़ा करेंगे और युवाओं तक पहुंचेंगे और हम लोगो का कोशिश रहेगा की हम लोग युवाओं को जागरूक करेंगे बतायेंगे की नशा से आर्थिक और शारिरिक नुकसान कितना है। आज रौशन माधव के नेतृत्व में युवाओं ने महिषी,बलुवाहा,लौहार,तेलहर सहित कई गांवों में जा कर लोगो को जागरूक किया गया ।
रौशन ने कहा की बढल हाथ ने आज माँ तारा की धरती से शंखनाद किया है।आने वाली दिनों में बढल हाथ प्रयास करेगी हर गांवों तक पहुंचे। उन्होंने कहा की जल्द हमारी टीम पुलिस कप्तान से मिल कर गुहार लगायेगी की हर गांव में प्रशासन सख्त हो।ज्ञात हो की रौशन मिश्रा लगभग 11 वर्षो से भुखे लाचार , दिव्यांग लोगो की सेवा में लगे हुए है। जागरूकता अभियान में सामाजिक कार्यो में अहम भूमिका निभाने वाले धीरज ठाकुर,शंकर बनगांव,पंकज यादव,गौतम कुमार, आयुष विराट,केशव वत्स, बालमुकुंद, निशांत झा निशु सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अजय कुमार
