Haryana

हिसार : शिक्षक दिवस पर समाजसेवी रविन्द्र सिंह ने किया स्कूल के मुख्य द्वार का उद्घाटन

द्वार का उद्घाटन करते समाजसेवी रविन्द्र एवं अन्य परिजन।

हिसार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर गांव किरतान के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया

गया। उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी जीत सिंह आर्यनगर के पुत्र रविन्द्र सिंह

एवं उनके पारिवारिक सदस्य मौजूद थे। उन्होंने ग्रामवासियों की उपस्थिति में स्कूल के

मुख्य द्वार का उदघाटन कर स्कूल को समर्पित किया।

इस मौके पर रविन्द्र ने शुक्रवार काे कहा कि शिक्षा के मंदिर में दिया गया दान सबसे बड़ा

दान है। शुक्रवार को शिक्षक दिवस का अवसर है। हमें अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता का भाव होना

चाहिए। हम उनके ऋणी हैं, जिन्होंने हमें जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखाया और हमारे

भविष्य की नींव रखते हुए मार्गदर्शन किया। उनके दिखाए रास्ते पर चलकर हम सभी अपने जीवन

को सफलता की ओर ले जाते हैं। उन्होंने कहा कि समाज सेवा के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा

लेना चाहिए। गांवों में बनाई गई सस्थाएं हम सभी के सहयोग से चलती हैं।

इसी प्रकार गांव

के गणमान्य व्यक्तियों को इस तरह के कामों में सहयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम में समस्त ग्रामवासियों द्वारा मुख्य अतिथि रविन्द्र को चांदी का

मुकुट पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व

सरपंच राजपाल पूनिया, दलेल सिंह, रोहताश प्रधान, शंकरलाल, मुकेश किरतान, प्रधान कपूर

सिंह, रमनदीप, दयानंद ढाका, प्राचार्या ऊषा बंसल, मीना देवी, नितेश, सतपाल, बलवंत,

कुलदीप लुहानिवाल, धर्मबीर बावलिया, रजनीश, राजेन्द मुंड, अजय, चन्द्रमोहन, मांगेराम

शर्मा सहित ग्रामवासी व स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top