
अररिया, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज के सामाजिक कार्यकर्ता मोहन आनंद ने जन सुराज का दामन थामा।
सोमवार को पटना स्थित शेखपुरा हाउस में जन सुराज के प्रशांत किशोर की उपस्थिति में मोहन आनंद ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जन सुराज का दामन थामने के बाद मोहन आनंद ने कहा कि उनका यह कदम न केवल उनके सामाजिक सरोकारों को एक राजनीतिक मंच प्रदान करेगा, बल्कि फारबिसगंज जैसे उपेक्षित क्षेत्रों की समस्याओं को जन सुराज की नीतिगत दृष्टि से जोड़ने का एक प्रयास भी है।
उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय, शिक्षा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास के संघर्ष को एक व्यवस्थित आंदोलन में बदलने की शुरुआत है। उन्होंने आगे कहा कि प्रशांत किशोर की सोच, गांव-गांव तक जनसंवाद और नीतिगत बदलाव की जो योजना है, वही आज बिहार और खासकर सीमांचल को चाहिए।
मोहन आनंद लंबे समय से फारबिसगंज इलाके में शिक्षा, स्वास्थ्य, युवाओं के हक और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर आंदोलनरत रहे हैं। प्रशासनिक लापरवाहियों के खिलाफ उन्होंने अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन भी किया है।इधर प्रशांत किशोर ने विश्वास जताया कि मोहन आनंद जैसे ज़मीनी कार्यकर्ता के जुड़ने से सीमांचल में जन सुराज को और मजबूती मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
