Bihar

समाजसेवी दिनेश अग्रवाल ने बगहा विधान सभा  चुनाव लड़ने की घोषणा की

Dinesh agewal

प.चम्पारण(बगहा),21 जुलाई (Udaipur Kiran) । वाल्मीकिनगर लोक सभा से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रहे दिनेश अग्रवाल इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में बगहा विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी में लग गए हैं।

उन्होंने सोमवार को एक सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि ,पहले भी बगहा की जनता का सेवा किया हैं आगे भी करेंगे। बगहा की समस्या के लिए सदन में लड़ेंगे। प्रखंड स्तर पर हुए इस भीषण गर्मी में भी इस जनसभा में सभी वर्ग और समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है।

कार्यक्रम के आरंभ में परसा बनचहरी के मुखिया संजय साह ने अंगवस्त्र और माला पहनाकर दिनेश अग्रवाल का स्वागत अपने पंचायत में किया। दिनेश अग्रवाल ने इस भीषण गर्मी में भी बड़ी संख्या में आए हुए जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों का अभिनंदन किया।

दिनेश अग्रवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सभी वर्ग के लोग सरकार से मिलने वाले सुविधाओं से वंचित हैं। सरकार सुविधाएं तो दे रही हैं लेकिन आम जनता को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं।आधार कार्ड,राशन कार्ड सहित सरकार से मिलने वाली अन्य सुविधाओं को प्राप्त करने में अगर किसी को कोई परेशानी हो रही हैं तो मुझसे मिले मै उन्हें उन सारी सुविधाओं को दिलाने में मदद करूंगा।

जनता के दुख दर्द में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा रहना ये मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पहले भी जनता जनार्दन की सेवा किया हूं आगे भी करता रहूंगा।अभी मेरे द्वारा सैकड़ों बेरोजगार नवयुवकों को गोरखपुर,दिल्ली,हरियाणा जैसे जगहों पर रोजगार दिया गया आगे भी ये लगातार चलता रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में परसा बनचहरी पंचायत के उपमुखिया प्रतिनिधि अमरेश साह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।मौके पर मेरा स्वाभिमान संस्था के महामंत्री उमेश अग्रवाल,संयोजक जितेन्द्र कुमार,पंचायत प्रमुख प्रेमशंकर सिंह,अशोक राव,राजीव कुमार,संदीप चौधरी,प्रेम कुमार,नसीम असरफ,नरेश यादव,शैलेन्द्र द्विवेदी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top