
जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री अग्रवाल समाज समिति जयपुर की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी व जयपुर ज्वैलर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ी वाला का देश—विदेश में सामाजिक—व्यापारिक व धार्मिक कार्यों की वृहद् श्रृंखला से कार्य कर समाज को गौरवान्वित करने के लिए अग्र गौरवसम्मान दिया गया।
अग्रवाल कॉलेज प्रांगण के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष शिक्षाविद ओपी अग्रवाल व वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्थिति में मंगोड़ी वाला को सार्वभौमिक व सर्वांगीण कार्यों का प्रतीक बताते हुए कहा कि मंगोड़ी वाला ने अपने कुशल व्यवहार व कार्यशैली से जयपुर में सेवा कार्य व व्यापारिक हितों की भावना से विशिष्ठ पहचान बनाई। जिससे ज्वैलर्स एसोसिएशन में लगातार दो बार ऐतिहासिक जीत से समाज को सिरमौर बनाया।
इस अवसर पर राजू मंगोड़ी वाला ने समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी का आशीर्वाद व सहयोग उन्हे प्रेरित करता है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक जन भागीदारी आवश्यक है। समाज के उत्थान के लिए आपसी प्रेम, भाईचारे की भावना और एकजुटता बेहद जरूरी है।
—————
(Udaipur Kiran)
