
नई दिल्ली, 22 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को बवाना के कुतुबगढ़ में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 160 वरिष्ठ नागरिकों को लगभग 13 लाख रुपये के निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए।
इस मौके पर मंत्री इंद्राज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अंत्योदय संकल्प की दिशा में उच्च गुणवत्ता वाले करीब 13 लाख रूपये के उपकरणों का वितरण हुआ। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों को पिछले आठ महीनों में पूर्ववर्ती सरकार के 5 वर्षों से भी आधिक सहायक उपकरण दिए गए।
मंत्री ने वीरांगना झलकारी बाई कोली को नमन करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार समाज की महान विभूतियों, वीरांगनाओं और शहीदों को उचित सम्मान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पहली बार दिल्ली सरकार की सम्मान सूची में ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों के नाम दर्ज किए जा रहे हैं, जिन्हें पिछली किसी भी सरकार ने स्थान नहीं दिया था।
समाज कल्याण मंत्री ने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी वरिष्ठ नागरिक को घर में या पड़ोस में उम्र या शारीरिक परिस्थितियों के कारण सहायक उपकरण की आवश्यकता है तो हमें सूचित करें। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के निर्देश हैं कि वरिष्ठ नागरिकों को दिल्ली सरकार की सभी संबंधित योजनाओं का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि सरकार वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए समर्पित है। लगातार कैंप लगाकर उच्च गुणवत्ता वाले उपकरण दिए जा रहे हैं। सेवा पखवाड़े में आठ लाख के उपकरण वितरण किये और सावित्री बाई फुले ओल्ड एज होम, पश्चिम विहार का भी उपहार दिया गया।
मत्री इंद्राज ने कहा कि उपकरण को घर-घर तक पहुंचाने को विभाग ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी माना है। पात्र वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को यह लाभ बिना किसी बाधा के मिलता रहे, इसकी निरंतर मॉनीटरिंग की जा रही है। लगातार असेसमेंट कैंप आयोजित किए जाएंगे ताकि कोई भी जरूरतमंद छूट न जाए। कैंप के दौरान वितरित किए गए उपकरणों में व्हीलचेयर, वॉकर, व्हील बेयर कमोड, कान की मशीन, चश्मा, सिलिकॉन फोम तकिया, स्पाइनल सपोर्ट बेल्ट, नी प्रेस, सर्वाइकल कॉलर और अन्य किट शामिल रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव