शिमला, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने प्रदेश के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनरों की ई-केवाईसी पूरी करवाने के लिए विशेष सत्यापन अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत राज्य के 8,31,717 पेंशनरों का सत्यापन ई-कल्याण मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जा रहा है। यह कार्य जिला, तहसील, पंचायत और स्थानीय स्तर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पेंशनरों के आधार कार्ड, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और पूर्ण स्थाई पते सहित सभी जरूरी जानकारी दस्तावेजों के आधार पर सत्यापित कर रही हैं।
विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हिमाचल में अधिकतर पेंशनरों का सत्यापन कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन कुछ पेंशनर अभी भी सत्यापन प्रक्रिया से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि शेष पेंशनर समय पर अपनी जानकारी सत्यापित करवाएं, अन्यथा विभाग के नए पोर्टल पर उनकी पेंशन वितरण प्रक्रिया बाधित हो सकती है।
प्रवक्ता ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा/परित्यक्ता/एकल नारी पेंशन, दिव्यांग राहत भत्ता, कुष्ठ रोगी भत्ता और ट्रांसजेंडर पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को 30 सितम्बर, 2025 से पहले अनिवार्य रूप से सत्यापन करवाना होगा।
विभाग ने सभी पेंशनरों और उनके परिजनों से अपील की है कि वे समय रहते आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपनी नवीनतम जानकारी दस्तावेजों सहित सत्यापित करवाएं, ताकि किसी भी पात्र पेंशनर को समय पर पेंशन प्राप्त करने में बाधा न आए।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
