Haryana

हरियाणा में एक नवंबर से 200 रुपये बढ़ेगी सामाजिक सुरक्षा पेंशन

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी पत्रकाराें से बातचीत करते हुए

-सरकार का एक साल पूरा होने पर सीएम का ऐलान

-दिसंबर से खातों में आएंगे 3200 रुपये

-37 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में

चंडीगढ़, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने दीपावली के अवसर पर प्रदेश में बुढापा पेंशन में 200 रुपये वृद्धि का ऐलान किया है। बढ़ी हुई पेंशन एक नवंबर को हरियाणा दिवस से लागू होगी और दिसंबर माह से बुजुर्गों के खाते में 3200 रुपये पेंशन आएगी। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा तीन हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यह ऐलान भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया। हुड्डा सरकार में एक हजार रुपये मासिक बुढ़ापा पेंशन मिला करती थी, जिसे भाजपा सरकार ने चरणबद्ध तरीके से बढ़ाते हुए तीन हजार रुपये मासिक तक पहुंचाया।

भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन को महंगाई सूचकांक से जोड़ते हुए समय-समय पर उसमें बढ़ोतरी का वादा प्रदेश की जनता से किया, जिसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपनी सरकार का एक साल पूरा होने पर पेंशन 3200 रुपये कर दी है। राज्य में करीब 37 लाख लोग सामाजिक सुरक्षा पेंशन के दायरे में आते हैं। इनमें 22 लाख 13 हजार 628 लोग वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करते हैं, जबकि 8 लाख 93 हजार 276 महिलाएं विधवा पेंशन हासिल कर रही हैं।

हरियाणा में विशेष श्रेणी के 2 लाख 45 हजार 272 बच्चे और 2 लाख 11 हजार 744 दिव्यांगजन सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पूरे देश में हरियाणा सबसे अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने वाला राज्य है। भाजपा सरकार ने एक सिस्टम के तहत सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की प्रक्रिया अपना रखी है, जिसे महंगाई के सूचकांक से जोड़ा गया है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top