Delhi

सामाजिक संस्थाएं समाज की रीढ़ की तरह कार्य करती हैं : रेखा गुप्ता

दिल्ली के बुराड़ी बाईपास पर शनिवार को रोड शो करती मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

नई दिल्ली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि सामाजिक संस्थाएं समाज की रीढ़ की तरह कार्य करती हैं और लोगों के जीवन को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार को दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र में चौपाल संस्था द्वारा आयोजित 154वें लघु ऋण वितरण समारोह में यह बातें कही।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति 154वें लघु ऋण वितरण समारोह में 201 कामकाजी महिलाओं को ब्याज मुक्त ऋण दिया गया। इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी, विधायक अजय महावर व राजकुमार भाटिया, महापौर राजा इकबाल सिंह, नगर निगम में नेता सदन प्रवेश वाही के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य दयानंद, समाजसेवी किरण चोपड़ा मौजूद रही।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार महिलाओं के हितों को प्राथमिकता श्रेणी में शीर्ष पर रखती है। हमारा ध्येय है कि कामकाजी महिलाओं का उत्थान हो। इस कड़ी में दिल्ली सरकार अपने विभिन्न योजनाओं को धरातल पर लाने का कार्य कर रही।

मुख्यमंत्री ने चौपाल संस्था के सामाजिक कार्यों की सराहना की और बताया कि ऐसे सामाजिक संस्थाएं समाज के रीढ़ की तरह कार्य करती हैं, जो न सिर्फ लोगों के जीवन को सुदृढ़ बनाने का कार्य करती हैं बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी अपना बहुमूल्य योगदान देती हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रसन्नता जाहिर की कि चौपाल संस्था कामकाजी महिलाओं को जरूरत के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान करती हैं, ताकि यह महिलाएं अपने व्यवसाय या कामकाज को और मजबूत कर सकें।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Most Popular

To Top