Bihar

नेपाल के वीरगंज में फैले महामारी से निपटने के लिए आगे आये समाजिक संस्था

लोगो को जागरूक करते लायंस कल्ब व अन्य  समाजसेवी संगठन के सदस्य

-लोगो को कर रहे जागरूक

पूर्वी चंपारण,02 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले से सटे नेपाल के वीरगंज में फैले डायरिया व डेंगू से निपटने के लिए सरकार के साथ ही कई समाजसेवी संस्था अब आगे आने लगे है।मंगलवार को लायन्स क्लब ऑफ बीरगंज सामुदायिक सेवा केंद्र और सामुदायिक प्रहरी सेवा केंद्र, मुरली श्रीपुर-11 ने इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया,ताकि लोगो को जागरूक बनाकर उन्हे डायरिया व डेंगू से सुरक्षित रखा जा सके।

इस मौके पर इन संस्थाओ के द्धारा आमलोगो के बीच करीब 300 मच्छरदानी और 600 पैकेट जीवनजल का भी वितरण किया गया।इस अवसर पर नेपाल के पर्सा जिला के पुलिस अधीक्षक गौतम मिश्र भी उपस्थित रहे।उन्होंने मौके पर कहा कि वीरगंज में डेंगू और हैजा महामारी का रूप ले रही हैं।ऐसे में इनकी रोकथाम के लिए सामाजिक प्रयास बेहद प्रभावी साबित होगे।सामूहिक प्रयास से ही जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन्स क्लब ऑफ बीरगंज डिस्ट्रिक्ट 325 के अध्यक्ष सुरेश रुंगटा ने की।वही इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष किशोर गुप्ता, सचिव मनीष गोयल, डिस्ट्रिक्ट एग्जीक्यूटिव चीफ प्रकाश बाहेती, प्रदीप डालमिया, विनय बंसल, राजन सरावगी और रामबिहारी पांडे,अजय चौरसिया, श्रीपुर के प्रहरी निरीक्षक श्यामकुमार बस्नेत, सामुदायिक सेवा केंद्र की उपाध्यक्ष रेखा घिमिरे, और न्यूरो अस्पताल के डॉ. श्याम बाबु प्रसाद,सामुदायिक प्रहरी सेवा केंद्र श्रीपुर के अध्यक्ष राम सर्राफ, सहायक हवलदार सुरेन्द्र कुमार यादव, महिला प्रहरी धनमाया दाहाल, और एनुलहक देवान सहित बड़ी संख्या सामाजिक कार्यकर्ता व आम लोग उपस्थित रहे।

मौके पर इन लोगो ने लोगो को जागरूक करते बताया कि डेंगू,हैजा व डायरिया को रोकने के लिए अपने आस पास स्वच्छता बनाए रखे,ताकि मच्छरो का प्रकोप न हो। उबले हुए शुद्ध पानी को पेयजल के रूप में प्रयोग करे।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top