Bihar

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना को ले अब तक कटिहार जिले में 1 लाख 52 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त

जीविका दीदी

कटिहार, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना शुरू की है। इस योजना के तहत, प्रत्येक परिवार की एक महिला को उसकी पसंद का रोजगार शुरू करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। योजना के तहत, प्रत्येक परिवार की एक महिला को प्रथम किस्त के रूप में 10,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी और 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता भी दी जा सकेगी।

कटिहार जिले में इस योजना के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष बैठकें आयोजित की जा रही हैं और जागरूकता रथ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। अब तक जिले के सभी 16 प्रखंडों के 1458 ग्राम संगठनों में विशेष बैठक आयोजित की जा चुकी है, जिसमें 1 लाख 52 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त किए गए हैं।

जीविका दीदियां अपने-अपने ग्राम संगठन में जाकर अपना खाता संख्या और आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करते हुए रोजगार योजना की राशि प्राप्त करने के लिए आवेदन दे रही हैं। योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को अपने रुचि के अनुरूप स्वरोजगार शुरू करना होगा, जिसके बाद उन्हें किश्तों में 2 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

राज्य कार्यालय द्वारा सात जागरूकता रथ जीविका को उपलब्ध कराया गया है, जो रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। ग्राम संगठन योजना के क्रियान्वयन के साथ ही जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन और अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top