HEADLINES

देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में अबतक 30.40 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

बाबा बैद्यनाथ धाम  में लोगों की भीड़

देवघर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सावन माह में देवघर के विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में लगातार श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है। रविवार को सुबह 04:09 से मंदिर का पट खुलते ही जलार्पण शुरू हो गया है। बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में शिवभक्तों की गूंज से पूरा रूट लाइन गुंजायमान है और सभी कांवरिया कतारबद्ध होकर बाबा का जयघोष करते हुए जलार्पण के लिए निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। कांवरिया सुल्तानगंज से जल लेकर 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचकर जलार्पण करते हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार सावन मेला में अब तक कुल 30 लाख 40 हजार 839 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ पर जर्लापण किया है। जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से रात तक गुंजयमान रहा। देश के हर कोने और विदेश से भी भक्त भोलेनाथ को जलार्पण कर रहे हैं।

तीसरी सोमवारी को शिवलोक परिसर में होगा भव्य ड्रोन शो

सावन की तीसरी सोमवारी को एक बार दुबारा ड्रोन शो का आयोजन शिवलोक परिसर से होगा। साथ ही बाबा मंदिर की परिधि से पांच किलोमीटर तक के दायरे में ये अद्भुत नजारा श्रद्धालुओं को शाम 08 बजे के बाद आकाश में देखने को मिलेगा। इसके अलावा जहां एक ओर लेजर लाइट शो और लाइट एंड साउंड शो जैसी गतिविधियों का आयोजन होगा, वहीं दूसरी ओर मेला में दूसरी बार ड्रोन शो का आयोजन किया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top