लद्दाख, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू कश्मीर में कुदरत का सफेद जादू दिखा है। बता दें कि श्रीनगर-लद्दाख राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोजिला दर्रे के जीरो पॉइंट पर प्रकृति का सफेद जादू ( स्नोफॉल ) देखने को मिला है इस खूबसूरत नजारे ने सभी के मन को मोह लिया है। इस दौरान इस क्षेत्र में कई इंच बर्फ जमा हो गई है। इससे पहले कल गुलमर्ग में बर्फबारी हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ आज से इस क्षेत्र को प्रभावित करेगा जिससे मैदानी इलाकों में व्यापक बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी।
मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि जम्मू-कश्मीर में 5 से 7 अक्टूबर तक आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एडवाइजरी में कहा गया है ऊंचे इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना है।
उन्होंने आगे कहा कि दक्षिण कश्मीर के ऊपरी इलाकों में 6 इंच से 1.5 फीट तक बर्फबारी हो सकती है जबकि उत्तरी कश्मीर के ऊपरी इलाकों में लगभग एक फीट बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों के लिए एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है और किसानों से 5 से 7 अक्टूबर के बीच कटाई और अन्य कृषि कार्य बंद रखने को कहा है।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
