Haryana

हिसार : पार्क में घूमने आई महिला को सांप ने काटा, हालत गंभीर

स्नैक मैन ने कोबरा को पकड़कर जंगल में छोड़ा

हिसार, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर के बरवाला रोड स्थित जिंदल पार्क में घूमने आई

महिला कोबरा सांप ने काट लिया। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है वहीं स्नैक मैन गौरव ने

कोबरा सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

बताया जा रहा है कि मिलगेट क्षेत्र की महिला कृष्णा जिंदल शनिवार शाम को पार्क

में घूमने आई थी, जहां कृष्णा को कोबरा सांप ने काट लिया। गंभीर हालत में महिला को

सिविल अस्पताल के में भर्ती कराया गया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल

कॉलेज अग्रोहा रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे गंभीर हालत के चलते निजी अस्पताल में भर्ती

करवाया है।

पार्क में सांप की सूचना के बाद स्नैक मैन गौरव को बुलाया गया। लगभग ढाई घंटे

की मशक्कत के बाद स्नैक मैन गौरव ने सांप को पकड़ा। इससे पूर्व शनिवार को दिन में कैमरी

रोड पर स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला के अंदर एक क्लास रूम में बेबी कोबरा निकला था।

यहां पर पहुंच कर गौरव ने करीब एक साल के कोबरा को पकड़ा था। बताया जा रहा है कि महिला

एक पेड़ के नीचे पहुंची तो इसी दौरान काले रंग के कोबरा सांप ने हाथ पर डस लिया और

वह हाथ पर चिपट गया। जैसे तैसे कर हाथ से सांप हटाया। वहां पर काम करने वाले अन्य कर्मचारी

उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में लेकर आए। यहां के बाद स्वजन

उसे शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उसका आइसीयू में उपचार चल रहा है।

सांप पकड़ने वाले गौरव ने बताया कि उसको सूचना मिली थी जिंदल पार्क में एक

कोबरा सांप ने महिला को काट लिया है। उसके बाद मौके पर पहुंचा। करीब ढाई घंटे के बाद

कोबरा सांप को पेड़ के नीचे से पकड़ा। गौरव ने बताया कि सांपों को वह सुरक्षित जंगल

में छोड़ देता है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top