Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू के शिक्षकों ने आईआईटी जम्मू में उन्नत भारत अभियान कार्यशाला में लिया भाग

एसएमवीडीयू के शिक्षकों ने आईआईटी जम्मू में उन्नत भारत अभियान कार्यशाला में लिया भाग

जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) के उन्नत भारत अभियान (यूबीए) सेल के संयोजक डॉ. भरत भूषण जिंदल और सदस्य डॉ. सनी कुमार शर्मा ने आईआईटी जम्मू द्वारा आयोजित एक दिवसीय समीक्षा कार्यशाला में सहभागिता की। यह कार्यशाला यूबीए गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा, संस्थानों के बीच अनुभव साझा करने और ज्ञान अद्यतन के उद्देश्य से आयोजित की गई।

सत्र भाग लेने वाले संस्थानों की उपलब्धियां और अनुभव में डॉ. जिंदल ने एसएमवीडीयू यूबीए सेल की ओर से अपनाए गए गांवों में किए गए कार्यों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने समुदाय से जुड़ाव, क्षमता निर्माण कार्यक्रमों और विकासात्मक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विश्वविद्यालय ने कम्युनिटी एंगेजमेंट एंड सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी नामक मूल्यवर्धित विषय की शुरुआत की है। इस विषय के माध्यम से स्नातक स्तर के छात्रों को ग्रामीण जीवन का अनुभव मिलता है और वे गांवों की वास्तविक चुनौतियों से रूबरू होते हैं। यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 की भावना के अनुरूप है।

प्रस्तुति में विश्वविद्यालय की इन-हाउस और ऑफ-कैंपस गतिविधियों का भी उल्लेख किया गया। विशेष रूप से संस्थागत वेबसाइट पर यूबीए पहलों को प्रदर्शित करने के प्रयासों को सराहा गया। अन्य संस्थानों के प्रतिभागियों ने इस प्रस्तुति को आंखें खोलने वाला अनुभव करार दिया। कार्यशाला का समापन इंटरएक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top