
जम्मू, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । गांधी जयंती के अवसर पर श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू), कटड़ा के छात्रों ने उन्नत भारत अभियान (यूबीए) के तहत कोटला गांव में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छ आदतों और सतत कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना था जो महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने से सीधे जुड़ा है। छात्रों ने कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के साथ संवाद कर हाथ धोने की आदत, कचरे के पृथक्करण और स्वच्छ परिवेश बनाए रखने के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान घरों के कचरे के सही निपटान और आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए व्यावहारिक सुझाव भी दिए गए। ग्रामीणों विशेषकर बच्चों और युवाओं ने पूरे उत्साह से भाग लेकर स्वच्छ भारत अभियान की भावना को अपनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने आश्वासन दिया कि वे इन स्वच्छता आदतों को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाएंगे। छात्रों ने इस अवसर पर यह संदेश भी दिया कि स्वच्छता केवल एक दिन की गतिविधि नहीं बल्कि एक सतत आदत है जो बेहतर स्वास्थ्य और स्वस्थ पर्यावरण की कुंजी है। इस अवसर पर यूबीए संयोजक डॉ. भारत भूषण जिंदल और डॉ. सनी कुमार शर्मा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान न केवल समाज को जागरूक करते हैं बल्कि सामुदायिक सहयोग से गांवों में सकारात्मक बदलाव लाने में भी मददगार साबित होते हैं।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
