Jammu & Kashmir

एसएमवीडीयू ने आयोजित किया विकसित भारत 2047 युवा कनेक्ट कार्यक्रम, युवाओं में राष्ट्र निर्माण का संदेश

एसएमवीडीयू ने आयोजित किया विकसित भारत 2047 युवा कनेक्ट कार्यक्रम, युवाओं में राष्ट्र निर्माण का संदेश

जम्मू, 6 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय (एसएमवीडीयू) ने विकसित भारत 2047 युवा कनेक्ट कार्यक्रम के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन कर राष्ट्रीय विकास, सामाजिक उत्तरदायित्व और नशा मुक्ति जैसे अहम विषयों पर युवाओं में जागरूकता और रचनात्मक संवाद को प्रोत्साहित किया। इस मेगा इवेंट के तहत वाद-विवाद प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समन्वय डॉ. वरुण दत्ता और डॉ. राजीव कुमार ने किया, जो इस राष्ट्रव्यापी पहल के विश्वविद्यालय समन्वयक हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जम्मू-कश्मीर के विधायक बलदेव राज शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को विकसित भारत के निर्माण में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। कुलपति प्रो. प्रगति कुमार ने भी छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें रचनात्मक और बौद्धिक प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने नशे के खिलाफ संदेश देते हुए स्वस्थ, नशा-मुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया।

इस आयोजन में श्री माता वैष्णो देवी कॉलेज ऑफ नर्सिंग और सरकारी उच्च विद्यालय सिराह के छात्रों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे कार्यक्रम में समावेशिता और सामुदायिक जुड़ाव की भावना सशक्त हुई। इस अवसर पर एसएमवीडीयू के रजिस्ट्रार अजय शर्मा, नीरज गुप्ता, प्रो. आर.के. मिश्रा (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर), प्रो. बलबीर सिंह (डीन अकादमिक अफेयर्स), डॉ. सुनील कुमार वांचू (डीन, फैकल्टी ऑफ साइंसेज) सहित विश्वविद्यालय के कई संकाय सदस्य व कर्मचारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top