Uttrakhand

मेडिकल शॉप की आड में करता था तस्करी, संचालक गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

हरिद्वार, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । मेडिकल शॉप की आड़ में नशीली दवाओ की तस्करी करने के आरोपित मेडिकल संचालक को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की ओर से देवभूमि को नशा मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस ने नशली दवाओं की तस्करी मामले में फरार चल रहे मेडिकल संचालक फरमान पुत्र इकबाल निवासी अली चौक सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर, हरिद्वार को धर दबोचा। आरोपित पुलिस से बचने के लिए शहर छोड़कर फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उसका चालान कर दिया है।

बता दें कि दो दिन पूर्व पुलिस ने एक नशा तस्कर को भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया था। जिसमें मेडिकल संचालक की संलिप्तता पता चली थी। आरोपित तभी से फरार था।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top