West Bengal

सीमा पर पकड़ा गया तस्कर, बीएसएफ ने बरामद किया 62 लाख से अधिक का सोना

घटना से संबंधित फोटो

उत्तर 24 परगना, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित बीएसएफ की 102वीं वाहिनी की सीमा चौकी घोजाडांगा के जवानों ने सोने की तस्करी के प्रयास को नाकाम करते हुए अवैध सोने की खेप बरामद की। इस कार्रवाई में जवानों ने एक तस्कर को उस समय पकड़ा, जब वह मछली के चारे से भरी बाल्टी में 62 लाख से अधिक की कीमत के सोने को छिपाकर साइकिल से बीएसएफ के ड्यूटी पॉइंट को पार करने की कोशिश कर रहा था।

मिली जानकारी के अनुसार, पांच अगस्त की सुबह सीमा चौकी घोजाडांगा के जवानों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध सोने को तस्करी के उद्देश्य से बीएसएफ के ड्यूटी पॉइंट से होकर कालूपोटा की ओर जाने वाला है। सूचना मिलते ही सीमा चौकी के कंपनी कमांडर ने ड्यूटी पर तैनात सभी जवानों को अलर्ट कर दिया। सुबह लगभग 6.30 बजे जवानों ने नियमित जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका जो साइकिल पर दो बाल्टियों में मछली का चारा लेकर जा रहा था। जांच के दौरान जवानों को चारे से भरी एक बाल्टी में से एक पैकेट बरामद हुआ, जिसके बारे में पूछताछ करने पर वह व्यक्ति कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। जवानों ने तुरंत इसकी सूचना सीमा चौकी के कंपनी कमांडर को दी और उस व्यक्ति को वहीं रोक लिया। कंपनी कमांडर अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और उस पैकेट को खोलने पर अंदर से सोने के छह अलग-अलग साइज के टुकड़े बरामद हुए। बरामद सोने का कुल वज़न 607.66 ग्राम एवं अनुमानित कीमत 62 लाख 68 हजार 620 रुपये आंकी गई है। जवानों ने आगे की पूछताछ के लिए सीमा चौकी ले आये।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह सोना सीमा पार से तस्करी कर भारत लाया गया था, जिसे स्थानीय संपर्कों के माध्यम से आगे पहुंचाया जाना था। इससे पहले भी वह व्यक्ति एक-दो बार तस्करी के प्रयासों को अंजाम दे चुका है, उसने बताया कि सोने की इस खेप की डिलीवरी के बदले उसको दो हजार रुपये मिलने तय हुए थे।

बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत के जनसंपर्क अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान हर प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। आगे उन्होंने अवैध सोने की तस्करी से सम्बंधित हाल फिलहाल की घटनाओं का जिक्र करते हुए बीएसएफ के मजबूत गुप्त नेटवक की भी सराहना की।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top