
हरिद्वार, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बहादराबाद थाना पुलिस ने लाखों रुपए कीमत की स्मेक व 100 नशीले इंजेक्शन के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपित पहले भी नशीले इंजेक्शन की तस्करी में जेल जा चुका है।
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत बहादराबाद थाना पुलिस द्वारा की जा रही सघन चेकिंग के दौरान अलीपुर रोड से आरोपित संजीत पुत्र रधुवीर निवासी- ग्राम फेरूपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार को 104 ग्राम अवैध स्मैक, इलैक्ट्रोनिक तराजू व 100 नशीले इंजेक्शन रेस्टीजेसिक के साथ पकडा गया।
थाना अध्यक्ष बहादराबाद अंकुर शर्मा ने बताया कि पूछताछ में संजीत ने कई बडे ड्रग्स पैडलरो के नामों का खुलासा किया है। प्रकाश में आये ड्रग्स पैडलरो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं। आरोपित संजीत पहले भी ज्वालापुर कोतवाली द्वारा नशीले इंजेक्शन की तस्करी में जेल जा चुका है। आरोपित से बरामद की गई स्मेक कई लाख रुपए कीमत की है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला