CRIME

सोनभद्र में 78 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर गिरफतार

गिरफ्तार तस्कर के साथ पुलिस टीम

सोनभद्र, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और पिपरी थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर सोमवार को एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 390 ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 78 लाख रुपये है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया की एएनटीएफ और पिपरी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नवकुटीया तुर्रा के पास से बाइकर सवार तस्कर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में डिबुलगंज निवासी अभियुक्त सौरभ कुमार सोनी ने बताया कि वह मादक पदार्थ की तस्करी करता है। वह अपने गांव के ही रहने वाले सूरज कुमार गुप्ता के कहने पर मादक पदार्थ की तस्करी करने के लिए बाइक से निकला था, तभी रास्ते में पुलिस ने उसे पकड़ लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया की मादक पदार्थ की तस्करी में सौरभ कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में आये वांछित अभियुक्त सूरज कुमार गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में पुलिस टीम लगाई गई है।

————–

(Udaipur Kiran) / पीयूष त्रिपाठी