
मानकाचर (असम), 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । दक्षिण सालमारा-मानकाचर जिला पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सुतलामारा चर क्षेत्र में एक अभियान चलाकर बड़ी सफलता हासिल की। पुलिस प्रवक्ता ने आज बताया कि इस दौरान पुलिस ने 36 कंटेनरों में भरे करीब 37 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बरामद की।
पुलिस ने मौके से सुतलामारा प्रथम खंड के निवासी नवाब मोल्ला को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित से नशे की तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी के लिए पूछताछ जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश