Haryana

सोनीपत में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोनीपत: मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार तस्कर

सोनीपत, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत जिले की क्राइम यूनिट कुंडली की पुलिस टीम ने चरस तस्करी

की घटना में संलिप्त एक आरोपी को भारी मात्रा की चरस सहित सोमवार को गिरफ्तार किया

है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है।

जानकारी के अनुसार, क्राइम यूनिट कुंडली की टीम सहायक उप निरीक्षक

प्रदीप के नेतृत्व में जीटी रोड मुरथल फ्लाईओवर के पास गश्त और तलाश में थी। इसी दौरान

पुलिस को सूचना मिली कि उत्तराखंड निवासी भगवान सिंह नाम का युवक, जो चरस बेचने का

काम करता है, कुराड़ बाईपास गोहाना मोड़ पर मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके

पर पहुंची।

पुलिस को देखकर युवक तेजी से गोहाना की तरफ बढ़ने लगा। संदेह

के आधार पर उसे पकड़कर पूछताछ की गई। तलाशी के दौरान उसके बैग से एक पॉलीथिन में 6

किलो 908 ग्राम चरस बरामद हुई। बरामद चरस का वजन इलेक्ट्रॉनिक कांटे से किया गया। पुलिस

ने चरस जब्त कर आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य निरोधक अधिनियम के तहत थाना मुरथल में मामला

दर्ज किया। इसके बाद क्राइम यूनिट के सहायक उप निरीक्षक सुरेश ने टीम के साथ आरोपी

को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे छह दिन

के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस अब चरस की सप्लाई चेन और आरोपी के नेटवर्क की

जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top