Haryana

पलवल में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

पलवल, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) फरीदाबाद यूनिट ने कार्रवाई करते हुए मुंड़कटी थाना क्षेत्र के बंचारी गांव से एक युवक को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 108.29 ग्राम चरस बरामद हुई है।

एचएसएनसीबी फरीदाबाद यूनिट के इंचार्ज मनोज सांगवान ने बुधवार को बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बंचारी गांव में रहने वाला युवक नशीले पदार्थों की तस्करी करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने दाऊजी मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार युवक की पहचान प्रेम पट्टी निवासी गोविंद के रूप में हुई है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top